हरिद्वार पुलिस के 100 जवानों का हुआ कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट




नवीन चौहान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टेस्ट कराने की व्यवस्था कराई। जिसके चलते 100 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। पुलिसकर्मियों के लिए राहत की बात ये ही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पुलिस के जवानों के आगे भी कोरोना टेस्ट कराये जाते रहेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं पुलिस कर्मचारियों को संक्रमण होने से रोकने हेतु एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 05 अगस्त 2020 को पुलिस कार्यालय हरिद्वार में चिकित्सीय टीम से कोरोना टेस्ट कराया। विभिन्न शाखाओं में नियुक्त 100 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों का पुलिस कार्यालय रोशनाबाद प्रांगण में जिला चिकित्सालय हरिद्वार से डॉ अजय एसीएमओ एवं डॉ अमन चावला के नेतृत्व में आई कुल 4 लोगों की चिकित्सीय टीम द्वारा रेपिड एंटीजन कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिससे कि किसी भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मैं अगर संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका समय रहते हुए उपचार कराया जा सके तथा संक्रमण फैलने से रोका जा सके। चिकित्सीय टीम से टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। बताते चले कि जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे कई पुलिसकर्मी खुद संक्रमित हो गए। पुलिसकर्मियों के संक्रमित होना चिंता का सबब बन गया। जनता की सेवा और सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस के संक्रमित होने की दशा में फोर्स की कमी होने लगी थी। ऐसी स्थिति में पुलिस को खुद संक्रमण से बचाना ही सबसे बेहतर उपाय है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की इस पहल से पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *