जून-जुलाई में अधिक हो सकता है कोरोना वायरस का असर




नवीन चौहान
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को कहा कि आंकड़ों को देखते हुए और जिस तरह से भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है, उसके चलते जून-जुलाई में महामारी अपने चरम पर हो सकती है। उनका मानना है कि आंकड़ों के मुताबिक, इसमें कई बदलाव भी हो सकते हैं। केवल समय के साथ ही पता चल पाएगा कि यह कितना प्रभावी होगा और लॉकडाउन बढ़ाने के इस पर क्या असर पड़े़गा। डॉ रणदीप गुलेरिया ने अपना यह बयान एक न्यूज एजेंसी को दिया है।

देश में अब तक कोरोना के कुल 52,952 मामले सामने आए हैं।

इनमें से 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है।

अभी देश के अंदर 35902 सक्रिय केस हैं, जबकि 15266 मरीज ठीक हो चुके हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *