नवीन चौहान.
डीएवी, जगजीतपुर, हरिद्वार का दसवीं का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा। 98.8% के साथ स्कूल की छात्रा रवनीत कौर अव्वल रही, उसने ए.आई में 100 में से 100 नम्बर हासिल किेये।
आदित्य शर्मा 98.6% लाकर दूसरे स्थान पर रहे, ए.आई. में इनके भी 100 में से 100 नम्बर आए। 98.4% नम्बर लाकर तीसरे स्थान पर एकाग्र जैन रहे, सामाजिक विज्ञान और हिंदी में इन्होंने 100 में से 100 नम्बर प्राप्त किये। 98% लाकर शौर्य जैन चौथे स्थान पर रहे, सामाजिक विज्ञान और हिंदी में इन्होंने भी 100 में से 100 नम्बर प्राप्त किये।
296 में से 87 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये, 224 बच्चों के 75% से अधिक नम्बर आए। गणित, हिंदी, विज्ञान, और ए.आई में 100 में से 100 नम्बर लाकर छात्र छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 1258 छात्रों ने डिसटिंक्शन्स हासिल की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बच्चों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।