डीएवी स्कूल में महिला दिवस पर शिक्षिकाओं ने काटा केक, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की महिला शिक्षकों ने केक काटकर सभी को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने महिला दिवस पर सभी मातृ शक्ति को शुभकामनायें दी।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आठ मार्च अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने कहा कि डीएवी स्कूल में 61 फीसदी महिला शिक्षक है। जबकि पुरूष शिक्षकों की संख्या कम है। महिला शिक्षकों के अथक प्रयासों से स्कूल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसरित है। जिससे पीछे सभी शिक्षिकाओं, शिक्षक व पूरे स्टॉफ का योगदान है। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई जूनियर विंग इंचार्ज कुसुम लता त्यागी ने कहा कि महिला को परिवार को एक सूत्र में बांधने के महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने के साथ-साथ समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। मां बेटी, बहन और पत्नी के रूप में कसौटी पर खरा उतरना होता है। इसी के साथ नौकरी में अपने को साबित करने की चुनौती महिलाओं की ताकत का एहसास कराती है। कार्यक्रम का संचालन सीनियर विंग इंचार्ज मनोज कपिल ने किया। कार्यक्रम में केक काटकर और सभी को मिठाई खिलाकर महिला दिवस की शुभकामनायें दी गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *