डीएवी की सान्या इंजीनियर बनकर करेंगी देश का विकास




नवीन चौहान, खेल का मैदान हो या परीक्षा का परिणाम दोनों ही प्रतिभागियों को बेहद उत्साहित करते है। ऐसे में अगर परिणाम अपेक्षा के अनुरूप हो तो लक्ष्य बहुत ही आसान नजर आता है। ऐसा ही चुनौतीपूर्ण लक्ष्य डीएवी सेंटेनरी स्कूल की दसवीं कक्षा में 98.4 फीसदी अंक हासिल करने वाली सान्या अग्रवाल ने चुना है। सान्या इंजीनियर बनकर देश का विकास करना चाहती है। बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके मम्मी पापा हरकदम पर उसके साथ खड़े है। उनका मानना है कि अगर लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत की जाए तो कोई भी काम कठिन नही होता है। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने भी सान्या को प्रतिभावान छात्रा बताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है।
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की सान्या अग्रवाल ने 98.4 फीसदी अंक पाकर शिक्षकों और परिजनों को खुशी से सराबोर कर दिया। सान्या की माता सारिका मेहता डीएवी स्कूल में शिक्षिका है तो पिता मनोज एच मेहता रिलायंस जिओ में सीनियर मैनेजर के पद पर देहरादून में कार्यरत है। जबकि सारिका की बड़ी बहन स्वस्तिका अग्रवाल दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। माता-पिता के संस्कारों और डीएवी स्कूल के अनुशासन का असर सान्या के मस्तिष्क पर पढ़ा तो वह किताबों से प्रेम करने लगी। सोशल मीडिया से दूर रहकर सान्या ने अपना लक्ष्य टॉपर की सूची में जगह बनाने में रखा। सान्या इस प्रयास में सफल रही तो परिजन और शिक्षक बहुत खुश है। सान्या ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश का विकास करना चाहती है। मां सारिका ने बताया कि दानों बेटियों ने कभी बेटे की कमी महसूस ही नही होने दी। बड़ी बेटी डाक्टर तो छोटी इंजीनियर बनने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी है। परिजनों ने बताया कि वह बेटियों के सपनों को पूरा करने में हरसंभव सहयोग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *