dav school में दिखेंगी मिनी भारत की झलक, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल में 21 से 23 दिसंबर तक मिनी भारत की झलक दिखलाई देंगी। भारत के विभिन्न 15 राज्यों की करीब 3000 हजार बेटियां खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाने के लिये हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गई है। इन बेटियों का स्वागत करने के लिये डीएवी स्कूल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से भारत की बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था ,भोजन और ठहरने को लेकर तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में 21 से 23 दिसंबर तक बालिकाओं की नेशनल मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आंध्र प्रदेश, उडीसा, झारखंड, वेस्ट बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट व गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर के अलावा दिल्ली व एनसीआर के डीएवी स्कूलों की बालिकायें प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंच रही है। इस बालिकाओं के साथ उनके शिक्षिकायें भी हरिद्वार आ रही है। इन सभी खिलाड़ियों के लिये डीएवी सेंटेनरी स्कूल की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है। स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्कूल के खेल मैदान को प्रतियोगिता के लिये अनुकूल बनाया गया है। बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिये 24 घंटे चिकित्सकों की टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा इन बालिकाओं की सुरक्षा के लिये विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हरिद्वार स्कूल के तमाम शिक्षक व स्टॉफ को मुस्तैदी से लगाया गया है। हरिद्वार डीएवी स्कूल के तमाम शिक्षक, शिक्षिकायें व पूरा स्टॉफ भारत की इन बेटियों के स्वागत के लिये तैयार है। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि स्कूल की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *