राजेश कुमार
सुप्रसिद्ध गायिका साक्षी अग्रवाल ने दुर्गा अष्टमी पर्व पर लक्सर पहुंचकर अपने भक्तों को सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। दुर्गा अष्ट्मी के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा मंदिर, दुर्गा चौक लक्सर में माँ दुर्गा जी का 36वां विशाल जागरण का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में जयपुर की मशहूर गायिका साक्षी अग्रवाल व परविंदर पलक फतेहगढ़ ने पहुंचकर सुन्दर भजनों से अपने भक्तों को आनंदित किया।
लक्सर निवासी भाजपा नेता शिवम कश्यप प्रतिनिधि पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ने मंदिर कमेटी को 101माँ दुर्गा सप्तसती की पुस्तक भेंट की। जागरण मे पहुँचे अजय खंडेलवाल जी जनरल मैनेजर शुगर मिल लक्सर, अंबरीश गर्ग चेयरमैन नगर पालिका लक्सर, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, अतुल गुप्ता, मनीष गोयल, राजेंद्र वर्मा , निखिल अग्रवाल, मोहित वर्मा, मास्टर अरविन्द अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, पंडित दिनेश व्यास, पंकज, ज्वाला खादी भंडार वाले राम कुमार वर्मा, जय पाल वर्मा, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।