धनश्री एग्रो प्रोडक्ट चीनी मिल पर 12 करोड़ से अधिक बकाया तो 12 जुलाई को नीलामी





नवीन चौहान
उत्तराखंड के भगवानपुर में स्थित मैसर्स धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर, भगवानपुर पर करीब 12 करोड़ से अधिक की बकाया राशि के चलते 12 जुलाई को मिल की नीलीमी की कार्यवाई की जायेगी। तहसीलदार भगवानपुर सुशील कुमार सैनी ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को प्रात 11ः00 बजे तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार के प्रांगण में बकायादार फर्म मै धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्रा0लि0 इकबालपुर जिला हरिद्वार के द्वारा गन्ना विकास कमीशन पेराई सत्र 2012-2013 से 2018-2019 तक गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तराखण्ड द्वारा जारी मांगपत्र अंकन रूपये 120842000.00 व अन्य बकाया अदा न करने पर बकायेदार फर्म उपरोक्त की कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति को नीलाम किया जाएगा।
बकायेदार एवं नीलाम किये जाने वाली कुर्कशुदा अचल सम्पति के विवरण में बकायादार फर्म मै धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड इकबालपुर जिला हरिद्वार के विरूद्ध गन्ना विकास कमीशन पेराई सत्र 2012-2013 से 2018-2019 तक की बकाया धनराशि अंकन 120842000-00 बारह करोड़ आठ लाख बयालीस हज़ार रूपये व अन्य में फर्म उपरोक्त की अचल सम्पत्ति खाता संख्या 302 के खसरा नं0 133 रकबई 52895 वर्ग मीटर अर्थात 52895 हेक्टेयर स्थित मौजा बेहडेकी सैदाबाद परगना व तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार। इच्छुक बोलीदाता नीलामी स्थल तहसील भगवानपुर के प्रांगण में समय पर पहुंचकर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी के सम्बन्ध में अन्य जानकारी व शर्तें/नियम तहसील भगवानपुर कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस एवं कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *