डीआईजी कुमाऊं ने एसओजी के साथ की क्राइम समीक्षा, व्यापारियों के साथ शहर की समस्याओं पर चर्चा




नवीन चौहान, पुलिस उपमहानिरीक्षक,कुमाऊं परिक्षेत्र,नैनीताल जगतराम जोशी द्वारा जनपद उधम सिंह नगर व जनपद नैनीताल के एसओजी प्रभारी तथा एसओजी टीम की साथ कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बैठक की। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपद एसओजी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। जनपदों में होने वाले आपराधिक गतिविधियों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी। फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अनावरण हेतु शेष गंभीर अभियोगों के अनावरण करने हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी के नेतृत्व में शहर में यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ अहम बैठक की गई। बैठक में शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में बाहर से आए ठेले वाले व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के आगे फड़ लगवाना और अवैध तरीके से दुकानों का आगे निर्माण, जिसके कारण बाजार क्षेत्र में आम जनता को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है व साथ ही शहर में टेंपो द्वारा तेज रफ्तार में चलना, गली मोहल्लों से निकलना, गलत रूटों पर चलना, तिकोनिया से लेकर स्टेशन रोड तक हर वक्त जाम की स्थिति रहना, सड़कों पर स्कूटर बाइक और वाहनों के रिपेयरिंग करने वालों के द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने सम्बन्धी मुख्य बिन्दु रहे। व्यापारियों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में बहुत संख्या में बाहर से आए ठेले वालों के द्वारा दिन भर जाम लगा रहता है, प्रशासन द्वारा इन ठेले वालों का कोई भी सत्यापन नहीं किया गया है। यदि कोई हादसा या दुर्घटना होती है, तो इनकी पहचान किस आधार पर की जाएगी। सभी बिंदुओं पर बात करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम मेयर, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों और व्यापारियों को सम्मिलित किया जायेगा। जिसके बाद शहर में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, नगर निगम से जीएस मार्तोलिया एवं शहर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *