डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने हरिद्वार के कारोबारी को ठगी का शिकार होने से बचाया




नवीन चौहान
डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के एक नामी कारोबारी को ठगी का शिकार होने से बचा लिया। आरोपी युवक ने फेसबुक मैसेंजर हैक करने के बाद पीड़ित कारोबारी की पत्नी के मित्रों और परिजनों से रकम खाते में जमा कराने के लिए मैसेज करने शुरू कर दिये थे । जिसके बाद पीड़ित को मैसेंजर हैक होने का पता चला। पीड़ित कारोबारी ने उत्तराखंड के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने शिकायत मिलने के दो मिनट बाद के भीतर तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित के फेसबुक मैसेंजर से जुड़े पेटीएम का डेबिट फ्रीज कराया। ठगी करने वाला आरोपी युवक पश्चिम बंगाल का निवासी बताया गया है। घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी की अंतिम लोकेशन यूपी के मथुरा जनपद की मिली। गनीमत ये रही कि कारोबारी ठगी का शिकार होने से बच गया।
13 अप्रैल 2020 को हरिद्वार के जूट कारोबारी रवि कुमार ने उत्तराखंड साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी नीलम अरोड़ा की फेसबुक मैसेंजर हैक कर उनके संगे संबंधियों से पेटीएम अकाउंट 851 390 3710 मैं पैसे डालने हेतु कहा गया है। पीड़ित रवि कुमार ने डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल के मोबाइल पर प्रार्थना पत्र व्हाटसअ कर दिया। जिसके बाद डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने तत्काल इंस्टेक्टर अमर चंद्र शर्मा को इस पूरे प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी सौंप दी। साइबर सेल की टीम ने तत्काल कार्रवाई करवाते हुए पेटीएम अकाउंट 85 1390 3710 को डेबिट फ्रीज कराया गया तथा उक्त नंबर की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस जांच में पाया गया कि उक्त नंबर रामचंद्र पुत्र नीलमणि निवासी नादिया वेस्ट बंगाल का है। आरोपी की अंतिम बार लोकेशन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश मैं ऑन लाइन था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के पकड़ने के प्रयास किए। लेकिन उसकी लोकेशन नही मिल पाई। लेकिन इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी ये रही कि डीआईजी एसटीएम रिधिम अग्रवाल की त्वरित कार्रवाई के चलते पीड़ित परिवार ठगी का शिकार होने से बच गया। बताते चले कि डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती है। पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। कारोना संक्रमण के आपदा काल में उत्तराखंड के सभी जनपदों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बावजूद हरिद्वार के कारोबारी परिवार को ठगी का शिकार होने से बचाना उसकी कर्तव्यनिष्ठा का दर्शाता है। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *