फर्जी विक्रेता बनाकर करोड़ों की जमीन का बैनामा कर सौदा करने वाले गैंग का खुलासा




नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो फर्जी विक्रेता बनाकर जमीन का सौदा कर लोगों के पैसे हड़प रहे थे। पुलिस के अनुसार वादी कुर्बान पुत्र असलम निवासी ग्राम गढ़मीरपुर पूरनपुर कोतवाली रानीपुर ने अपने साथ ही धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पूरनपुर साल्हापुर में 1.3470 हेक्टेयर कृषि भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भूस्वामी कुर्बान बनकर मेरे नाम से विक्रय कर दिया गया। तथा मेरी उक्त जमीन का फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर तथा अपनी फोटो मेरे नाम से विक्रय पत्र पर चस्पा कर बैनामा करवा दिया गया। जिस जमीन की कीमत करीब 35,00000/ रुपए के आसपास है।

उक्त अभियोग की विवेचना पूर्व में उप निरीक्षक मेराजुद्दीन कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के द्वारा की जा रही थी। जिनके जनपद से स्थानांतरण के पश्चात अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक विकास रावत के सुपुर्द की गई, अभियोग की विवेचना के दौरान कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए व मुखबिर तंत्र का कुशलता पूर्वक इस्तेमाल करते हुए कुशल सुरागरसी- पता रसी के द्वारा कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आज उक्त वादी कुर्बान उपरोक्त की कीमती जमीन को नकली कुर्बान बनकर फर्जी बैनामा तैयार कर ओने-पौने दामों में बेचने वाले अभियुक्त रियाजुद्दीन पुत्र गरीबा निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

जिसके द्वारा अपने बयानों में बताया गया कि मैं चंद पैसे के लालच में आकर ग्राम फेरुपुर पथरी हरिद्वार के रहने वाले सतीश सैनी के साथ मिलकर उपरोक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा कर बैठा। गलती हो गई, उक्त अभियुक्त की शिनाख्त डायनेक्स कम्पनी देहरादून के विक्रेता ओम प्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा भी की गई है। जिनकी कम्पनी द्वारा इस जमीन को क्रय करने के लिए 35,00000 रुपए चुकता किए गए हैं। चूँकि अभियुक्त द्वारा किसी व्यक्ति का प्रतिरूपण कर मूल्यवान दस्तावेज को फर्जी रूप में तैयार किया गया है अतः अभियोग में धारा-419 भा०द०वी० की बढोत्तरी की गई।

पुलिस टीम
(1)-प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रानीपुर-कुन्दन सिह राणा।
(2)-उपनिरीक्षक विकास रावत।
(3)-काँ०-दीप गौड़।
(4)-काँ०-पँकज देवली।
(5)-काँ०-वसीम सी०आई०यू०।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *