जिला महामंत्री बोले केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार के विकास के लिए किये है कई कार्य




मदन कौशिक के 18 वर्षों के विधायक कार्यकाल में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है
सोनी चौहान
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के छुटभैये और भ्रष्ट नेता जिस प्रकार हरिद्वार के विकास पुरुष और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर आरोप लगाकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश करने में लगे हैं। प्रदर्शन कर झूठे आरोप लगाकर अपनी तुच्छ राजनीति चमकाना चाहते हैं। उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा उन्हें इस तरह की हल्की राजनीति छोड़ करके पहले जनता के बीच जाना चाहिए और अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
विकास तिवार ने कहा मदन कौशिक के 18 वर्षों के विधायक कार्यकाल में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है। और 8 साल भाजपा की सरकार रही है। कांग्रेस के नेता पहले यह बताएं कि उनके 10 साल के मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार में कितने काम हुए हैं। वे पांच काम भी नहीं गिनवा सकते हैं। इसके उलट मदन कौशिक ने भाजपा के 8 साल की मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार में अनेकों विकास कार्य करवाए हैं। जिसमें हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान पर इनडोर, आउटडोर स्टेडियम, रोशनाबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक, पूरे शहर में अंडरग्राउंड हो रही बिजली का कार्य, घर-घर रसोई गैस पहुंचाना, भूपतवाला में महिला हॉस्पिटल का पैसा अवमुक्त हो जाना जल्दी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। धीरवाली में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का निर्माण, शहर के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक सिग्नल लगना, नमामि गंगे से नीलधारा क्षेत्र में बहुत आधुनिक और ऐतिहासिक घाट बनवाया। हर में 15 से 20 नए गंगा किनारे घाट का निर्माण, चंद्राचार्य चौक पर जलभराव का स्थाई समाधान किया। लाटोवाली कनखल में जलभराव का स्थाई समाधान किया। भागीरथी नगर भूपतवाला में जलभराव का स्थाई समाधान किया। शहर की सभी मलिन बस्तियों में शत प्रतिशत सीवर, सीसी सड़कें और शत प्रतिशत पानी की उपलब्धता करवाई, शहर की कई कालोनियों में और बस्तियों में दर्जनों बारात घर बने है, 6 ओवर हैड टैंक ,22 ट्यूबवेल, पूरे शहर में लगभग शत-प्रतिशत सीवरेज को डलवाने का काम किया है अतः यह सब अनेक ऐसे कार्य हैं जिनके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि मदन कौशिक ने हरिद्वार की फिजा को बदलने का काम किया है और आगामी दिनों में प्रस्तावित बड़े कार्यों में पीआरटी(पब्लिक रैपिड ट्रांजिट) फोर्ड कार जो ज्वालापुर से हरकी पैड़ी की तरफ जाएगी। उसकी डीपीआर बनने का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। सीएनजी गैस भी हरिद्वार में मिलने लगी है जबकि रिंग रोड बनने की दिशा में भी काम काफी आगे बढ़ गया है इतने काम हरिद्वार में मदन कौशिक के कार्यकाल में हुए हैं। जबकि कांग्रेस के छूटभैये और भ्रष्ट नेता जिनकी राजनीतिक जमीन हरिद्वार में पिछले दो दशकों से समाप्त हो गई है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस की महापौर बताएं कि उन्होंने अपने 1 साल के महापौर कार्यकाल में हरिद्वार में क्या विकास कार्य किया है। नगर निगम क्षेत्र में जो नया क्षेत्र जुड़ा है और नये वार्ड जुड़े हैं वह बदहाल है वहां ना स्ट्रीट लाइटें लगी हैं सफाई की व्यवस्था में कोई भी सुधार नही हुआ है। इससे उलट मेयर पति भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर और मंत्री पर आरोप लगाने का नाटक कर जनता की झूठी वाहवाही बटोरने में लगे हैं और अपने दायित्वों से विमुख होते नजर आ रहे हैं। जनता सब जानती है मदन कौशिक को 2002 में कुल पड़े वोटों का 27% 2007 में कुल पड़े मतों का 48% 2012 में कुल पड़े मतों का 52% और 2017 में कुल पड़े मतों का 67% वोट मिला है। जनता का आशीर्वाद लगातार मदन कौशिक को बढ़ते हुए के रूप में मिला है और यही कारण है कि आज भी जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो कांग्रेस के नेताओं को इस तरह के कृत्य नहीं करने चाहिए और उन्हें इस तरह के झूठे आरोपों के कारण जनता से माफी मांगनी चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *