डीएम सी रविशंकर ने हरिद्वारवासियों की सुरक्षा के लिए की महत्वपूर्ण कार्रवाई




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने डग्गामार वाहनों पर शिंकजा कसने के लिए ताबड़तोड़ चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने मानको के विपरीत चलने वाली छह बसों और एक टाटा सुमो वाहन को सीज किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई के बाद से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वही कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने में हरिद्वार जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण कार्रवाई की सराहना की जा रही है। सीज किए गए सभी वाहन यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से डग्गामारी में यात्रियों को हरिद्वार ला रहे थे।
न्यूज127 डॉटकॉम ने’हरिद्वार में डग्गामार वाहनों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा’शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल को डग्गामार वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने नारसन बार्डर पर जाकर औचक​ निरीक्षण किया तो जनता की जिंदगी से खिलबाड़ करने वाले वाहन चालकों की पोल खुलती चली गई। स्कूल बस में सवारियां ढोई जा रही थी। बसों में ओवरलोडिंग की जा रही थी। बिना परमिट के वाहन सवारी ढो रहे थे। मंगलौर में एक बस के चालक के पास तो ड्राइविंग लाईसेंस, परमिट, रजिस्ट्रेशन तक नही था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल की इस कार्रवाई की खबर आग की तरह फैल गई। डग्गामार वाहन चालकों ने अपने वाहनों के चक्के जाम कर दिए। जो जहां पर सवारियां भर रहा था। वाहनों को वही रोक दिया गया। हालांकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बड़ी ही मुस्तैदी दिखाते हुए कार्रवाई की। डग्गामार वाहन चालकों के गिरो​ह को भनक तक लगने नही दी। वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वह जेएम की कार्रवाई की जानकारी जुटाते रहे। जेएम ने इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी सी रविशंकर को भेज दी है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जायेगा। मानकों के विपरीत किसी वाहन को चलने की अनुमति नही दी जा सकती है। हरिद्वार की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *