सांसद निशंक की जीत के महानायक ओमप्रकाश जमदग्नि




नवीन चौहान
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की भारी मतों से जीत के पीछे ओमप्रकाश जमदग्नि के चुनावी प्रबंधन का अहम रोल हैं। ओमप्रकाश जमदग्नि के चुनावी प्रबंधन ने विरोधियों के हौसलों को बुरी तरह पस्त कर दिया है। वही भाजपा के भीतर की आपसी गुटबाजी को भी हावी होने से रोका। ओमप्रकाश की चुनाव प्रचार की रणनीति के आगे प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और बसपा नामांकन के वक्त से ही पिछड़ते दिखाई दिए। वही मोदी लहर की सुनामी ने इस जीत को दोगुना कर दिया। ऐसे में निशंक के दूसरी बार करीब ढाई लाख मतों से सांसद बनने की जीत के पीछे ओमप्रकाश जमदग्नि के चुनावी प्रबंधन की भी अहम भूमिका है।
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट के सीटिंग सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट मिलना तो तय माना ही जाना रहा था। लेकिन निशंक के राइट हैंड माने जाने वाले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने निशंक की छवि को बेहतर दिखाने और उनके पांच साल के विकास कार्यो का प्रचार करने की पूरी रणनीति तैयार की। निशंक खबरों में छाए रहे। आखिरकार भाजपा ने टिकट के नामों की घोषणा की तो निशंक हरिद्वार से दूसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए। निशंक हरिद्वार सीट से मैदान में थे तो जनता की नाराजगी भी कुछ ज्यादा ही दिखाई दी। जनता ने अपेक्षाओं पर पूरा नही उतरने को लेकर हवा देनी शुरू की तो विपक्षी पार्टियों ने इसका प्रचार करना शुरू कर दिया। लेकिन ओमप्रकश जमदग्नि ने अपने चुनावी प्रबंधन का कौशल दिखाते हुए मीडिया को आंकड़ों सहित जानकारी पहुंचाकर विरोधियों का मंुह बंद कर दिया। उन्होंने जनता की नाराजगी को दूर करने और निशंक के विकास कार्यो को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य शुरू कर दिया। ओमप्रकाश ने चुनावी प्रबंधन की कमान संभाली और रैली से लेकर जनसभाओं तक का खाका खींचा। तमाम सामाजिक संगठनों, यूनियनों और एसोसियेशनों के पदाधिकारियों को निशंक के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जोड़ लिया। ओमप्रकाश जमदग्नि निशंक के सारथी बनकर चुनाव प्रचार के रथ को लेकर आगे बढ़े। करीब 12 सालों से निशंक के सबसे करीबी माने जाने ओमप्रकाश जमदग्नि चुनाव प्रबंधन में माहिर खिलाड़ी साबित हुए। निशंक की जीत के पीछे मोदी लहर का योगदान है तो मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि के चुनावी प्रबंधन को भी कमतर नही आंका जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *