DU Admission 2017: NCWEB की पहली कटऑफ जारी




दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड(NCWEB) की पहली कट-ऑफ जारी की गई है। इस साल एक सेंटर पर 500 सीटें बढ़ने की वजह से कुल 26 सेंटरों की कट ऑफ को जारी किया गया है।
ज्यादातर सेंटरों पर कट ऑफ या तो बीते साल के बराबर है या फिर उसमें गिरावट हुई है।

इस बार केवल बीए प्रोग्राम में हंसराज सेंटर पर ही सामान्य के लिए कट ऑफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि बाकी सभी 25 सेंटरों पर सामान्य श्रेणी की कट ऑफ बीते साल के बराबर ही है। हंसराज सेंटर पर कट ऑफ सबसे अधिक 88 फीसदी रही है। वहीं बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ में 1 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है। जबकि मिरांडा हाउस में एसटी श्रेणी के लिए बीए और बीकॉम प्रोग्राम में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। अब इस कट ऑफ के आधार पर केवल दिल्ली की छात्राएं ही इसमें एडमिशन ले सकेंगी। हालांकि, उन्हीं छात्राओं को एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने डीयू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन फॉर्म में एनसीवेब का ऑप्शन भरा होगा। इस बार की कट ऑफ में केवल हंसराज कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी सेंटरों पर कट ऑफ का ग्रॉफ नीचे ही गिरा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *