प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांंग को लेकर कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, देखें विडियों




सोनी चौहान
प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांंग को लेकर हड़ताल कर रहे जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने रविवार को बाइक रैली निकाली। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि आरक्षण खत्म होने तक उनका आंदोलन ऐसे की जारी रहेगा। कर्मचारियों का कहना है कि हमने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और विधायक स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर अपनी मांगों के समर्थन मेें ज्ञापन दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। बाइक रैली ज्वालापुर से शुरू हुई थी और नगर निगम परिसर में समाप्त हुई।

संगठन के जिला मंत्री देवेंद्र रावत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के दिनेश लखेड़ा ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारियों की मांगे नही मानी तो राज्य की अति आवश्यक सेवाओं को भी बंद कर दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कर्मचारी सरकार को पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर बाइक रैली में सीमा पाल, शांति चौहान, रेखा सैनी, गीता शर्मा, भजन सिंह चौहान, शक्ति सिंह, धीरेंद्र, महेश कुमार, बीके गुप्ता, शेलेंद्र, पंकज द्विवेदी, अमित ममगई, राजन ठाकुर, अचिंत वर्मा, अजय यादव, दयाल चौहान, राजेश विश्वकर्मा, अजय कुमार, मनोज कुमार, सूरत सिंह, सत्यपाल चौहान, जीत सिंह असवाल, विनोद कांत भट्ट, रामकुमार चौधरी, गौरव चौहान, जेएस रावत, सिद्धार्थ रावत, मोहम्मद परवेज, शिव शर्मा, नीरज पुंडीर आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *