बाबाओं के फेंके फूल और चरणों की धूल पर भक्तों की आस्था, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
सनातन धर्म में संतों पर भक्तों की अटूट आस्था होती है। भक्त संत को भगवान समझकर ही उनकी पूजा अर्चना करते है। ऐसा ही कुछ नजारा हरिद्वार कुंभ में दूसरे शाही स्नान के दौरान देखने को मिला। जब संतों पर फेंके फूल और उनके चरणों की धूल को भक्तों ने नतमस्तक होकर प्रणाम किया। भक्त जमीन पर लेट गए और जमीन को चूमने लगे और फूलों को चुगने लगे। एकत्रित फूलों को अपने मंदिर में रखने के लिए लेकर गए। संतों के प्रति ऐसी अटूट आस्था न्यूज127 आपके सामने लेकर आया है। ये दृश्य कुंभ पर्व 2021 में दूसरे शाही स्नान के उस पल का है। जब साधु सन्यासी हरकी पैड़ी पर स्नान करने निकल गए। सड़क खाली हो गई और भक्त जमीन पर लेटकर उनके चरणों की धूल को ही नमन करने लगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *