हरिद्वार में सड़के खाली, घाट खाली और 21 लाख 7 हजार का स्नान, मुस्करा रहा हरिद्वार





नवीन चौहान
कुंभ मेला प्रशासन की रफ्तार बड़ी तेज है। अगर दूसरे शाही स्नान की बात करें तो मेला पुलिस ने सुबह 10 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। जबकि वास्तविकता यह है कि इन आंकड़ों पर हरिद्वार के निवासी मुस्करा रहे है। कुंभ मेला पुलिस की ओर से बनाई गई तमाम पार्किंग खाली पड़ी है। श्रद्धालु सड़कों पर नजर नही आ रहे है। शाही स्नान के लिए निकले अखाड़ों के वैभव को देखने के लिए भी लोग नही है। हरिद्वार की सड़के सूनी है। स्नान के लिए बनाए गए तमाम गंगा घाट खाली पड़े है। ऐसे में मेला प्रशासन के आंकड़े कौन सा ​कीर्तिमान बनाने की दिशा में बढ़ रहे है।


एक ओर तो जिला प्रशासन की ओर कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य करते हुए बार्डर पर सख्ती बरती। श्रद्धालुओं को वापिसी तक लौटाया गया। पुलिस बल ने अपनी पूरी ताकत श्रद्धालुओं पर ही लगा दी। जिसका नतीजा यह रहा कि हरिद्वार में श्रद्धालुओं का ही अभाव हो गया। अब बात करते है आंकड़ों की। कुंभ मेला नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की ओर से मीडिया को जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में स्नान कर लिया। अगर कुल मिलाकर 17 लाख श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट को देखा जाए तो आंकड़े गले नही उतर रहे है। हालांकि अभी पूरा दिन बाकी है। नोडल मेला ​अधिकारी ने 12 बजे तक सम्पूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 21 लाख 07 हजार लगभग बताई है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि वास्तव में इतने स्नानार्थियों ने हरिद्वार में स्नान कर लिया होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *