बसपा प्रत्याशी के वाहन से बांटे जा रहे थे मतदाताओं को पांच पांच सौ रूपये, पुलिस ने पकड़े




नवीन चौहान.
लक्सर विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपली में बसपा प्रत्याशी शहजाद के वाहन से मतदाताओं को पैसे बांटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने 1 लाख 16 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार विधान सभा 34 लक्सर के ग्राम पीपली में बहुजन समाज पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गांव में वोटरों को पैसा बांटने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एफएसटी टीम ए-3 के साथ गांव पीपली में पहुंचे। यहां विधान सभा 34 लक्सर के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शहजाद के वाहन संख्या यू0के0 17 एच 0897 बुलेरो पर अवैध रूप से मतदाताओं को ग्राम पुण्डेरपुर उर्फ पीपली में पैसे बाँटने के सम्बन्ध में कब्जे पुलिस लिया गया है।

उपरोक्त वाहन में सवार अमीर आलम पुत्र मौ0 शफी निवासी लहबोली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा ड्राईवर सीट पर बैठे साबिर पुत्र तहसीन निवासी टोडा कल्याणपुर, थाना कोतवाली रूडकी हरिद्वार द्वारा बसपा प्रत्याशी शहजाद के पक्ष मे मतदाताओ को वोट डालने के लिये 500-500 रूपये बाँटे जा रहे थे को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक कैरी बैग जिसमें 500- 500 के 232 नोट कुल नगदी एक लाख सोलह हजार रूपये (1,16,000/-रू) मय बोटर लिस्ट उत्तराखण्ड विधान सभा 34 भाग न0 76 मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुडेरपुर उर्फ पीपली पो0ओ0 लक्सर व मतदाता पर्ची, दो बण्डल निर्वाचक नामावली 2022, एक बण्डल वोटर पर्ची, नौ अदद गोल स्टीकर बहुजन समाज पार्टी, 14 अदद सफेद लिफाफे, 06अदद बिल्ले 34 लक्सर विधान सभा क्षेत्र बसपा प्रत्याशी, वीपी पैड का नमूना चित्र भाई शहजाद विधान सभा क्षेत्र 34 लक्सर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 33 अदद बरामद हुए है।
जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 136/2022 धारा 171 E/ 188 भादवि व 51 ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभि0गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त वाहन को चेक किया तो यह वाहन बसपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त था उपरोक्त वाहन को सीज किया तथा रिटर्निंग ऑफिसर लक्सर को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जा रही है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *