CCS University: नकल करने के तरीके देख उड़ाका दल भी हैरान, पकड़े नकलची




Listen to this article

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में परीक्षार्थी नकल करने के ऐसे तरीके अपना न रहे ​जिन्हें देखकर नकल रोकने के लिए बनाया गया विशेष उड़ाका दल भी हैरान है। आज उड़ाका दल ने गाजियाबाद के एक कॉलेज में नकल करते दो परीक्षार्थियों को पकड़ा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बैक पेपर, सेमेस्टर परीक्षा एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में गठित विशेष उड़ाका दल के संयोजक प्रोफेसर शिवराज सिंह गणित विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉक्टर विनय कुमार जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर सुंदरपाल सिंह दिगंबर जैन कॉलेज बड़ौत, डॉ रीना तोमर एसजीपीजी कॉलेज सरूरपुर खुर्द, डॉक्टर शैलेंद्र एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा, तथा अन्य विशेष उड़ाका दल डॉक्टर जोगिंदर सिंह जेवी कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर देवेंद्र संधू सीएसएसएस डिग्री कॉलेज माछरा, डॉक्टर स्नेहवीर पुंडीर डीजे कॉलेज बड़ौत, डॉक्टर कविता अग्रवाल डीजे कॉलेज बड़ौत के नेतृत्व में नकल पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी हैै।

आज 9 जनवरी 2024 को विशेष उड़ाका दल-02 ने विश्वविद्यालय फ्लाइंग स्क्वाड्स के संयोजक प्रो. शिवराज सिंह पुंडीर के संचालन मे उड़ाका दल के सदस्यों डॉ. देवेन्द्र सिंह संधू, सीएसएसएस पीजी कॉलेज माछरा, डॉ. जोगिंदर सिंह, जे.वी.कॉलेज बड़ौत, डॉ. अस्वनी कुमार, सीएसएसएस पीजी कॉलेज माछरा, एवं डॉ. रोहताश तोमर, एम एम डिग्री कॉलेज मोदीनगर द्वारा गाज़ियाबाद के सात कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई पी ई एम, गाजियाबाद में 02 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।