मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निरीक्षण के दौरान पूर्व सीएम हरदा का होगा हरिद्वार में मौन धरना




जोगेंद्र मावी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुंभ—2021 के कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीसीआर टॉवर के पास रोडीबेलवाला मैदान में मौन साधना कर विरोध जताएंगे। उन्होंने यह घोषणा अपने सोशल वेबपेज के माध्यम से दी है। उनके इस तरह से मौन साधना की सूचना प्रसारित होते ही शासन मे खलबली मच गई है। हालांकि बाद में उन्होंने दोपहर एक बजे के बजाय 2 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है।
यह लिखा उन्होंने अपनी पोस्ट पर
उन्होंने लिखा है​ कि -3 दिसंबर, 2020 को गंगा जी के किनारे “#किसान_घाट” पर दोपहर 1 से 2 बजे तक माँ गंगा जी की #मौन_साधना करूंगा। मैं, माँ गंगा से प्रार्थना करूंगा कि वो केंद्र व राज्य सरकार को सद्बुद्धि देवें कि वो उत्तराखंड में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था करें। #प्रयागराज और #उज्जैन कुंभ के मुकाबले #हरिद्वार_कुंभ के लिए बहुत कम धन आवंटित किया गया है। मैं, माँ गंगा की “मौन साधना” के बाद हर की पैड़ी पर माँ गंगा की पूजा करूंगा और मेरा #कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि यह मेरा एकांगी कार्यक्रम है, वो इसमें आने का कष्ट न करें।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *