ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 40 मोबाइल फोन बरामद




नवीन चौहान.
ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महिला और दो पुरूष शामिल हैं। इनके पास से बड़ी संख्या में चुराए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 24.05.2022 को ग्रेटर चेन्नई निवासी एम विनय ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खडी ट्रेन न0- 12018 शताब्दी एक्स0 के कोच संख्या C- 5 में यात्रा हेतु चढने पर अलग-अलग बैग से क्रमशः रूपये 25,000/- व रुपये 10,000/- अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गए थे।

थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 29/2022 धारा – 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियो / श्रृद्धालुओ के जान माल की सुरक्षा को प्राथमिकता के दृष्टिगत अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड, हरिद्वार के निर्देशानुसार विवेचना निस्तारण हेतु उ0नि0 विनोद कुमार के सुपुर्द की गयी।

विवेचना के सफल अनावरण हेतु थाना स्तर थानाध्यक्ष अनुज सिहं के नेतृत्व मे जीआरपी व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लगे CCTV फुटेज का गहन अवलोकन करने पर अभियोग से सम्बन्धित पीडित के पीछे कुछ पुरूष तथा महिला संदिग्ध परिस्थितियो मे प्रतीत हो रही थी। जिस पर तत्काल शताब्दी एक्स0 के ट्रेन स्कोर्ट तथा GRP नई दिल्ली को CCTV फुटेज उपलब्ध कराते हुए शताब्दी एक्स0 ट्रेन में ढूंढने हेतु बताया गया तथा एक टीम थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन GRP नई दिल्ली रवाना हुई।

रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर GRP नई दिल्ली व RPF एस्कोर्ट कर्मियों की सहायता से 04 अभियुक्तगणो क्रमशः 01- तरूण अनिल पुत्र अय्याराव निवासी- म0न0-5-1-21/A R.K PURAM, Ps- ONE TOWN DISTT- PRAKASSAM ANDHRA PRADESH , 02- महेश बाबू पुत्र आदि नारायण निवासी- म0न0-3-650/4 अय्यपा मन्दिर थाना- मंगलगिरी जिला गुन्टुर ANDHRA PRADESH, 03- तरुण ओनकम्मा पत्नी स्व0 प्रभासागास निवासी- म0न0-3-650/4 अय्यपा मन्दिर थाना- मंगलगिरी जिला गुन्टुर ANDHRA PRADESH, 04- मंगम्मा पत्नी आदि नारायण निवासी- म0न0-3-650/4 नियर अय्यपा मन्दिर थाना- मंगलगिरी जिला गुन्टुर ANDHRA PRADESH को गिरफ्तार कर चोरी किये गये 35,000/- रू0 बरामद करते हुए अभियुक्तगणों से अन्य चोरी का सामान 42 मो0 फोन भिन्न- भिन्न कम्पन्नी, रू0 22,910/- नगद, 01 पीली धातु की चैन व 03 जोडी पाजेब बरामद हुई।

अभियुक्तगणों द्वारा यह सामान भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किया गया था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जो ट्रेनों के माध्यम से आने-जाने वाले यात्रियों तथा तीर्थ स्थलों पर यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं को आसानी से अपना शिकार बना लेते थे। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से अपराधों मे रोकथाम व कमी आयेगी। मुकदमा वादी, पुलिस उच्चाधिकारी गणों तथा रेलवे प्रशासन द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु जीआरपी तथा आरपीएफ की पुलिस टीम द्वारा की गयी इस कार्यवाही की प्रशंसा की गयी है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम सदस्य
निरीक्षक डी.एस.चौहान (प्रभारी आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार)
उ0नि0 मुकेश राव (आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार)
हे0कानि0 मौ0 जमील – ट्रेन स्कोर्ट शताब्दी एक्स0
हे0कानि0 वीरेन्द्र – ट्रेन स्कोर्ट शताब्दी एक्स0

थानाध्यक्ष अनुज सिंह – GRP हरिद्वार
ASI किशोर ध्यानी (RPF पोस्ट नई दिल्ली)
कानि0 21 मुकेश बावरे -GRP हरिद्वार
म0 कानि0 ज्योति (RPF पोस्ट नई दिल्ली)
कानि0 सुन्दर राणा (आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार)
म0 कानि0 रितु (RPF पोस्ट नई दिल्ली)
हे0कानि0 दिनेश चन्द – नई दिल्ली जीआरपी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *