हरिद्वार की जनता को मुफ्त लड्डू और लस्सी, जानिए कहां-कहां कार्यक्रम




नवीन चौहान
हरिद्वार की जनता को कल 23 मई को कई स्थानों पर मुफ्त लस्सी और लड्डू दिए जाने के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक् कार्यक्रम सामान्य लोकसभा चुनाव 2019 में जीत की खुशी का जश्न मनाने के लिए किया जा रहा है। कई स्थानों पर लड्डू और लस्सी का कार्यक्रम रखा गया है। खुशी मनाने वालों में कोई मोदी समर्थक है तो कोई राहुल गांधी का समर्थक है। कांग्रेसियों को उम्मीद है कि हरिद्वार में अंबरीश कुमार जीत दर्ज कर सकते है। जबकि भाजपाई केंद्र में मोदी सरकार की एक बार फिर वापिसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे है। भाजपाई निशंक की एक बार फिर बड़ी जीत को लेकर मिठाई का ऑर्डर और फूल मालाओं की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसे में जीत किसका वरण करेंगी यह तो 23 मई की शाम तक पता चल पायेगा। लेकिन फिलहाल चुनाव का अंतिम रोमांच बरकरार है।
कनखल कृष्णा नगर पर लस्सी की दुकान चलाने वाले निशंक प्रेमी लक्की ने मुफ्त लस्सी पिलाने की घोषणा की है। इसके लिए दही तक जमाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दही के लिए कई सौ किलोग्राम दूध खरीद लिया गया है। दुकानदार लक्की का कहना है कि निशंक के जीत दर्ज करने की घोषणा होते ही लस्सी का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। वही कनखल और हरिद्वार, ज्वालापुर में कई स्थानों पर लड्डू खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है। फिलहाल जो जानकारी मिली है कि 23 मई की शाम को हरिद्वार में कई स्थानों पर मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिससे हरिद्वार की जनता को खुशी मिलेगी। गर्मी के सीजन में मुफ्त लस्सी उनको राहत देंगी तो वही नई सरकार के गठन को लेकर चुनावी चिक्कलस भी खत्म होगी। हालांकि एक्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है। लेकिन चुनाव की मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कई बार एक्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित भी हुए है। एक्जिट पोल के गलत होने की संभावना कम ही रही है। एक्जिट पोल के बाद से भाजपाई बेहद उत्साहित है। फिलहाल तो जनता हरिद्वार में मुफ्त लस्सी का आनंद उठाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *