कुलपति डॉ ध्यानी की पहल पर गढ़वाल सांस्कृतिक समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया योगदान




नवीन चौहान
गढ़वाल सांस्कृतिक समिति(जीएसएस), अल्मोड़ा जो सन् 1999 से सन् 2007 तक अल्मोड़ा मे कार्यरत थी, के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी, जो कि वर्तमान में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर कार्यरत हैं, ने उक्त समिति के पास अवशेष धनराशि 29925.00 (उन्तीस हजार नौ सौ पच्चीस मात्र) को कोविड- 19 के कारण फैली महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी।
मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखण्ड में जमा करने का निर्णय समिति के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ ध्यानी, तत्कालीन उपाध्यक्ष (डॉ ओपीएस नेगी, कुलपति, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी) एवं तत्कालीन सचिव ( एमएस पंवार) द्वारा लिया गया। उक्त समिति के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ ध्यानी ने अवगत कराया कि गढ़वाल सांस्कृतिक समिति के अधिकांश सदस्यों का सन् 2007 में अल्मोडा से अन्यंत्र स्थानांतरण होने के कारण उक्त समिति को डिजोल्व कर दिया गया था और उक्त अवशेष धनराशि का अभी तक उपयोग नही हो पाया था, जिसे आज मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड में जमा किया गया है। तत्कालीन अध्यक्ष डॉ वर्तमान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलनति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने बताया कि प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे हालात में राज्य के सभी नागरिकों को प्रदेश हित में कदम उठाने की जरूरत है। प्रदेश के लोगों का योगदान की राज्य को संकट की स्थिति से उबारने में कामयाब होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल सांस्कृतिक समिति के धन को सीएम राहत कोष में दान स्वरूप दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *