होटलों में नहीं होगी अब सरकारी बैठकें, हरिद्वार में 500 रूपये देकर यहां हो सकेंगी बैठकें




योगेश शर्मा.
हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब जनपदों में भी सरकार बैठकें सरकारी गेस्ट हाउस या सरकारी कार्यालयों के सभागार में ही आयोजित की जाएंगी। हरिद्वार में इसके लिए अटल बिहारी बाजपेयी राज्य अतिथि गृह का नाम सुझाया गया है।

गिरधर प्रसाद बहुगुणा, व्यवस्था अधिकारी अटल बिहरी बाजपेयी राज्य अतिथि गृह ने जनपद हरिद्वार के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाधीक्षकों को अवगत कराते हुये बताया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्यहित में शासकीय/विभागीय बैठकों को सरकारी भवनों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उसी के अनुपालन में अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह मायापुर हरिद्वार में विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु 60 कुर्सियों का बैठक कक्ष निर्मित है, जिसका किराया मात्र 500.00 (पाँच सौ रूपये) उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। अतिथि गृह के बैठक कक्ष में इस तरह के आयोजनों से राज्य सरकार को राजस्व की बचत होगी।
व्यवस्थाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में यदि कोई भी विभागीय बैठकों का आयोजन हरिद्वार में प्रस्तावित हो, तो कार्यालय के दूरभाष सं०-01334-220001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *