बाबू हत्याकांड में शामिल 10 हजार का ईनामी सचिन कश्यप गिरफ्तार




नवीन चौहान.
बाबू हत्याकांड में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी सचिन कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।

बतादें दिनांक 24 जून को बाबू की हत्या की गई थी। उसके भाई आशीष ने इस घटना में नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन कश्यप पुत्र कलीराम उर्फ नरेश कुमार निवासी कस्बा भगवानपुर जो कि बाबू हत्याकांड में शामिल है वह कहीं भागने की फिराक में है।

सूचना पर पुलिस ने 11 जुलाई की देर रात सचिन कश्यप को आजाद नगर चौक रूड़की से गिरफ्तार किया। सचिन कश्यप उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैंने करौन्दी में जाटों की लड़की से बिना उसके घरवालो की रजामन्दी से शादी की थी। उस समय रोहित राणा ने मेरी बहुत मदद की थी। तब से रोहित राणा मेरा जिगरी दोस्त है। मैं और रोहित राणा पहले दीपक सैनी के साथ ही रहते थे। लेकिन कुछ समय बाद मेरी और रोहित राणा की दीपक सैनी से बिगड गयी और हम दोनों दीपक सैनी से अलग हो गये थे।

दिनाँक 19.06.2022 को नेहरू स्टेडियम के पास से रोहित राणा को उठाकर मेवड के जंगल में ले जाकर मारपीट की थी। मैं रोहित राणा से मिलने उसके घर गया था रोहित राणा की आपबीती सुनकर मेरे अन्दर भी गुस्सा आ गया था। जिस कारण रोहित राणा दीपक सैनी और बाबू से बदला लेना चाहता था, इसलिए रोहित ने मुझसे भी दीपक सैनी व बाबू को ठिकाने लगाने की बात कही थी मैं इसके लिए तैयार था मेरे पास भी एक 315 बोर का तमंचा था रोहित राणा ने हमारे साथ मिलकर उन दोनो को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।

घटना के दिन रोहित राणा ने दीपक सैनी, बाबू मिलट्री और विक्की ठाकुर को समझौते के नाम पर रूहालकी गाँव के पास आम के बाग मे बुलाया था। मैं भी तमंचा लेकर वहां गया था। रोहित राणा के साथ उसके 20-25 साथी भी वहां पर आ गये थे फिर हम लोगों ने तुरन्त ही एकदम से उन पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। मैंने बाबू, दीपक सैनी व विक्की ठाकुर पर फायर किया था परन्तु मौके से दीपक सैनी और विक्की ठाकुर भाग गये थे। हम लोगों ने बाबू पर हमला किया और बाबू को बुरी तरीके से मारा पीटा जब हमें लगा कि बाबू मर गया है तब हम वहां से चले गये।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर
4- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर
5- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर
6- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
7- का0 487 सचिन कुमार थाना भगवानपुर
8- का0 769 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर
9- का0 101 प्रवीण गुलेरिया थाना भगवानपुर
10- का0 1407 दिनेश कुमार थाना भगवानपुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *