गुरूकुल कांगड़ी विवि में बीएससी की काउंसिलिंग, 737 आवेदन आए




हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीएससी में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग की गई। बीएससी के गणित वर्ग में 737 छात्रों ने आवेदन किया है जिसमें से 1 से 350 तक छात्रों की कांउसिलिंग सोमवार को हुई। 351 के बाद की काउंसिलिंग मंगलवार को की जाएगी। बीएससी बायो वर्ग में 191 आवेदन तथा बीएससी आनर्स (बायोमेडिकल वर्ग) प्राप्त हुए हैं। काउंसिलिंग के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 विनोद कुमार ने प्रवेश परीक्षा में मौजुद अध्यापकों एवं छात्रों से सीधे सम्पर्क कर अवलोकन कर रहे है। उन्होंने कहा कि बी0एस-सी0 की प्रवेश काउंसिलिंग में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी गयी है। सभी छात्रों को नियमानुसार प्रवेश हेतु सुविधा उपलबध कराई जायेगी। विशेष बात यह है कि विश्वविद्यालय में बी0एस-सी0गणितवर्ग में छात्रों के आवेदन अत्यधिक आने के कारण प्रवेश में मेरिट लिस्ट काफी उच्च स्तर पर पहुंची हुई है।

बी0एस-सी0 प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो0 एल0पी0 पुरोहित ने कहा कि बी0एस-सी0 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। नियमानुसार उन्हीं छात्रों को बी0एस-सी0गणितवर्ग में प्रवेश दिया जायेगा जिनकी इण्टरमीडिएट स्तर पर रैंक अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बी0एस-सी0 में जो छात्र पढ़ने आते है, वह ज्यादातर ग्रामीण अंचलों के होते हैं। इसीलिए हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से इस विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य कराया जाता है। बी0एस-सी0 रसायन विज्ञान में छात्रों की संख्या बढ़ती देख अगली कांउसिलिंग 25 जुलाई एवं सीट रिक्त रहने पर अन्तिम काउंसिलिंग 31 जुलाई 2017 को होगी। सभी छात्रों को फीस जमा करने के लिए आॅनलाइन सुविधा भी मुहैया कराई गयी है। काउंसिलिंग में डा0 हेमवती नन्दन, डा0 महेन्द्र असवाल, डा0 सुहास, डा0 जसपाल, डा0 हिमांशु गुप्ता, डा0 अजेन्द्र कुमार, डा0 प्रशांत तेवतिया, डा0 हरेन्द्र, डा0 सगराम वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *