हरिद्वार के व्यापारी की सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत




Listen to this article

विजय सक्सेना.
हरिद्वार के व्यापारी अश्वनी कुमार की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वह अपनी ससुराल गये थे. जहां से अपनी पत्नी को लेकर हरिद्वार वापस आते।

लेकिन शायद काल को कुछ और ही मंजूर था. यह उनकी ससुराल जाने आखिरी सफर साबित हुआ। अश्वनी कुमार हरिद्वार लक्सर रोड पर मिस्सरपुर में लोहे वैल्डिंग का कार्य करते थे. उसके दो मासूम छोटे बच्चे हैं. इस हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है।

उनके परिचितों को जब यह खबर लगी तो उनके घर पर पहुंचने लगे। फिलहाल उनके घर पर परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।