चेन स्नेचिंग गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, एक फरार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर अपराधी को कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफतार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक टूटी हुई चेन और पांच हजार की नकदी बरामद की गई है। जबकि गिरफ्तार आरोपी के सहयोगी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हरिद्वार में कई लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि शुक्रवार को उप निरीक्षक संदीप चौहान कांस्टेबल जसबंत सिंह और सुनील राणा को एक चेन स्नेचिंग के बदमाश के देशरक्षक की ओर जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने कनखल क्षेत्र के प्रेम नगर तिराहे के आसपास चेकिंग शुरू कर दी। करीब दो बजे पुलिस टीम को एक स्कूटी संख्या यूके 08एडी-9301 देशरक्षक की ओर जाती दिखाई दी। सफेद रंग की स्कूटी को एक युवक चला रहा था। पुलिस टीम ने स्कूटी को देखते ही रोकने का इशारा दिया। पुलिस को चालक ने स्कूटी की रफतार तेज कर दी। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद स्कूटी को रोककर चालक को काबू कर लिया। पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम शुभम पुत्र बृजपाल निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर कनखल बताया। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में चेन स्नेचिंग और पर्स लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। लूट करने में उसका साथी गौरव राणा भी हैं। पुलिस पूछताछ में शुभम ने बताया कि अकेली महिलाओं को अपना निशाना बताते है। पूर्व में एक महिला का पर्स से 22 हजार की नकदी लूटी थी। पर्स को गंगाजी में फेंकने के बाद लूटी गई रकम को आधा आधा बांट लिया था। इसके अतिरिक्त ज्वालापुर और हरिद्वार में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि आरोपी गौरव की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम में कांस्टेबल भूपाल और मुकेश भी शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *