दीपक चौहान.
कनखल पुलिस को चुनौती देते हुए दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक की बाइक लूट ली. घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दे दी है। कनखल पुलिस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार राजीव नगर कालोनी निवासी सौरभ कुमार का कहना है कि वह शाम को अपनी पल्सर बाइक पर सिंह द्वार के पास बैठा था। तभी वहां दो युवक आए ओर उससे पता पूछने लगे। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने मेरी कनपटी पर तमंचे से वार कर दिया, वह घबराकर बाइक से उतरा तो इसी दौरान वह दोनों युवक उसकी बाइक को स्टार्ट कर वहां से प्रेमनगर की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना कनखल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और संदिग्ध बाइक लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।