शराब तस्करों के बुरे दिन शुरू, तस्कर दंपति पर गुंडा एक्ट, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में शराब तस्करों के बुरे दिन शुरू हो गये है। जनपद पुलिस शराब तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है। खुद कोतवाल तस्करो के ठिकानों को ध्वस्त करने निकल रहे है। नगर कोतवाली प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल ने एक शराब बेचने वाले दंपति पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। जबकि एक तस्कर की झोंपड़ी को खुद अपने हाथों से तहस नहस किया है।

डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला की फटकार खाने के बाद जनपद पुलिस ने शराब तस्करों पर अपनी नजरे तिरछी कर ली है। वहीं एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये ।इन तमाम आदेशों के बाद जनपद पुलिस के कोतवाल और थानेदार परिसर छोड़कर क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले माफियाओं को खोजने में निकल गये है। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से छापेमारी की और कहर बरपा दिया। जिसके बाद शराब माफियाओं में अफरा तफरी मच गई। नगर कोतवाली प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल ने छापेमारी कर सौरभ पुत्र बंटी निवासी गुसाई गली, हरिद्वार, कमल पुत्र अशोक निवासी ब्रहमपुरी, हरिद्वार और मोनू उर्फ गेटप निवासी बाल्मीकि बस्ती, हरिद्वार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि सन्नी पुत्र सुरेश, सूरज पुत्र सुरेश और बीना पत्नी निवासी कुंजगली, खड़खड़ी, हरिद्वार पर गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *