मदन कौशिक की फिटनेस लाजबाव, दून पहुंच गये जनाब, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की फिटनेस लाजबाव है। निकाय चुनाव में भाग दौड़ करने और दिमागी कसरत करने के बाद जनाब देहरादून में प्रदेश के निकाय चुनाव परिणामों की समीक्षा करने पहुंच गये है। उनकी आवाज में कोई थकावट नहीं है। बल्कि निकाय चुनाव भारी बहुमत से जीतने की खुशी से लबरेज है।

बताते चले कि हरिद्वार की राजनीति में करीब दो दशक से मदन कौशिक का ही सिक्का चल रहा है। मदन कौशिक हरिद्वार से तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके है। जबकि दो बार कैबिनेट मंत्री बने है। फिलहाल वह प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के साथ ही सरकार के प्रवक्ता भी है। इसके अलावा निकाय चुनाव में पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप चुनाव परिणाम देने की जिम्मेदारी भी मदन कौशिक के कंधों पर ही थी। इस निकाय चुनाव में मदन कौशिक पार्टी प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ के चुनावी रथ को लेकर आगे चले। उन्होंने दिन रात दिमागी घोड़े दौड़ाये और उनकी ही रफ्तार से खुद भी दौड़े। वोटरों के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मध्य रात्रि करीब दो बजे तक चुनाव प्रचार में रहने के बाद सुबह तड़के पांच बजे फिर चुनावी मंथन में जुटे रहे। 18 नवंबर को मतदान हुआ तो जनाब 19 नवंबर को प्रदेश के निकाय कार्यो की समीक्षा करने राजधानी देहरादून पहुंच गये। वहां प्रदेश कार्यालय में बैठकर दूसरे जनपदों के चुनाव परिणामों पर मंथन किया और जीत हार का आंकलन किया। हालांकि चुनाव प्रचार के दिनों में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गरम पानी का सेवन किया और अपने गले को दुरस्त रखा। न्यूज127डॉट कॉम से बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि देहरादून में है और दूसरे प्रदेशों के चुनाव परिणामों की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव उनके प्रत्याशी जीत रहे है। प्रदेश के भाजपा की लहर है। जब उनसे चुनावी थकान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुये बताया कि जनता की सेवा करने में थकान नहीं होती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *