हरिद्वार के दो संतों समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज




नवीन चौहान
हरिद्वार के दो संतों समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ठाकुर सिंह पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार ने महंत रामानंद पुरी शिष्य निरंजन देव, रविंद्र पुरी शिष्य निरंजन देव और प्रधान ट्रस्टी तरुण गांगुली पुत्र नामालूम निवासी ट्रस्टी मनसादेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि ठाकुर सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 2001 में मनसा देवी ट्रस्ट के द्वारा अपने मंदिर परिसर में कुल 10 दुकानों का निर्माण किया था। उन दुकानों में से एक दुकान उसके द्वारा भी मनसा देवी ट्रस्ट से एग्रीमेंट कर 500 रूपया प्रति माह किराए पर ले ली थी। आवेदक दुकान में कई सालों तक फूल प्रसाद आदि बेचने का व्यापार कर रहा था। वर्ष 2010 में वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क के कुछ अधिकारियों के द्वारा उसके विरुद्ध फॉरेस्ट एक्ट में एक वाद दायर किया कि मेरे द्वारा राजाजी नेशनल पार्क की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखा है। इस आधार पर मैं कुछ समय जेल में भी रहा वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मनसा देवी ट्रस्ट जिसके द्वारा उन दुकानों का निर्माण किया गया था और मुझ से किराया प्राप्त किया जा रहा था के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। राजाजी नेशनल पार्क ,वन विभाग के जांच के अनुसार जिस भूमि पर दुकान बनी हुई थी वह सरकारी संपत्ति थी। इस प्रकार आवेदक का यह आरोप है कि मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर मेरे को कूट रचित दस्तावेज बनाकर स्वयं का मालिक खाते हुए किराए पर देकर अवैध रूप से धन की प्राप्ति की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *