हरिद्वार में अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया




सोनी चौहान
उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध कला संस्था ‘‘आनन्द आर्ट मिशन’’ हरिद्वार ने द्वितीय अखिल भारतीय कला प्रदर्षनी का उद्घाटन का आयोजन आज सोमवार को किया था। अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन आर्ट गैलरी ज्-47, शिवालिक नगर में किया गया।


देश के वयोवृद्ध ख्यातिलब्ध चित्रकार वीएस राही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था की ओर से मुख्य अतिथि ने देश के 16 कलाकारों को शाॅल, प्रमाण-पत्र एवं उत्तराखण्ड आर्टिस्ट डायरेक्टरी देकर सम्मानित किया जिसमें कोलकाता की डाॅ सबिता नाग को लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें प्रसिद्ध चित्रकार डाॅ जगदीश वर्मा द्वारा रूपये 5,000.00 का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ कलाकारों और कला प्रेमियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ा दी।


मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हरिद्वार जैसे जगह में भी महानगरों के स्तर की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी ऐसी हमने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कला को गति एवं दिशा प्रदान करना ‘‘आनन्द आर्ट मिशन’’ का यह सराहनीय प्रयास है। मुख्य अतिथि ने संस्था के सचिव व प्रसिद्ध चित्रकार अशोक गुप्ता के लगन, मेहनत एवं त्याग की बड़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कला को गति देना और कलाकारों को निःशुल्क मंच प्रदान करना गुप्ता की उदारता का परिचय देता है। वे सदा तन-मन-धन से कला की सेवा करते हैं। उनका यह समर्पित भाव प्रशंसनीय है।


अशोक गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत के दस राज्यों के 102 कलाकारों की कलाकृतियाँ शामिल की गई हैं। जो दो चरणों में प्रदर्शित की जायेगी। इन कृतियों में ललित कला के चारों विधाओं- चित्रकला, मूर्तिकला, रेखाचित्र और छापाकला में बनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित हैं। ये सभी कृतियाँ यथार्थ, आधुनिक एवं प्रयोगात्मक शैली में बनी हैं जो दर्शकों को बारम्बार अपनी ओर आकर्षित करते हैं। प्रदर्शनी में देश के चार प्रसिद्ध चित्रकारों को अतिथि कलाकार के रूप में शामिल किया गया है।
ये चित्रकार वी एस राही, डाॅ. जगदीश वर्मा, अचिन्तय हाजरा, अशोक गुप्ता की कलाकृतियां युवा कलाकारों के लिये प्रेरणास्पद हैं। यह प्रथम चरण की प्रदर्शनी 8 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक प्रतिदिन दर्शकों के लिए सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुली रहेंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *