Haridwar news: मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी




नवीन चौहान.
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम पंचायत बेगमपुरी उर्फ टकाभरी, हड्डीवाला ग्रांट, ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम पंचायत शसिरचंदी, मोहितपुर आदि के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इन योजनाओं में मुख्य रूप से पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम प्रमुख हैं।

इसी प्रकार ग्रामीण योजनायें-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे-एनआरएलएम, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जे. जे. एम, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टीलाईजर के सम्बन्ध में कैम्प में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

सीडीओ प्रतीक जैन ने उपस्थित जन-समूह का आह्वान किया वे सरकार की इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाायें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी इन योजनाओं के सम्बन्ध में जो भी जानकारी लेनी हो तो वे उपस्थित अधिकारियों से बेहिचक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा उनका समाधान उसी समय तुरन्त किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रूड़की शोभाराम प्रजापति, डीपीआरओ अतुत प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *