पतंजलि में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगा जा रहा है। बाकायदा अखबार में विज्ञापन देने के बाद पीड़ितों से पैसे खाते में जमा कराए जा रहे हैं। पैसा जमा होने के बाद उनको पतंजलि का आई कार्ड जारी किया जा रहा है। आई कार्ड मिलने के बाद पीड़ितों से और रकम की मांग की जाती है। ऐसे ही एक मामले में ऋषिकेश की एक युवती को ठगी का शिकार बनाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत साईबर सेल में की है।
ऋषिकेश निवासी एक पीड़िता ने साइबर सैल देहरादून को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि उसने अखबार में नौकरी का विज्ञापन पढ़ा। और अखबार में दिए नम्बर पर फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने पतंजलि में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। पीड़िता ने उसका फोटो और रिस्यूम मांगा गयां जिसकी एवज् में पीड़िता से 1500 रुपये खाते में जमा करवा लिए गए। आरोपी ठग ने पीड़िता का पतंजलि का जॉब कार्ड बनाकर दे दिया। जॉब कार्ड मिलने के बाद आरोपी ने पीड़िता से तीन हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने तीन हजार रुपये खाते में जमा करवा दिए। पैसे जमा करने के बाद पीड़िता ने नौकरी के लिए पूछा तो वह टालमटोल करने लगा और पीड़िता से और रकम की मांग करने लगा। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी एसटीएफ को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये लोग बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *