ना पुलिस की वर्दी का सम्मान और ना ही कानून का खौफ, देखिये वीडियो




नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी के लोगों की नजर में ना ही पुलिस की वर्दी का कोई सम्मान है और ना ही कानून का कोई खौफ है। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति ने दारोगा के सामने ही सिगरेट के छल्ले बनाकर उड़ाये। चालान काटने में व्यस्त दारोगा की नजर व्यक्ति की इस हरकत पर नहीं जा पाई। इस व्यक्ति ने यातायात नियमों के साथ सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट का धुंआ उडाकर दूसरा कानूनी अपराध किया है। जिसके लिये उसपर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।


मायापुर चौकी प्रभारी रमेश सैनी मंगलवार की शाम को रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वह वाहनों के कागजात व हेलमेट नहीं लगाने वालों का चालान कर रहे थे। इसी बीच कांस्टेबल ने एक स्कूटी सवार को रोका और दारोगा रमेश सैनी के पास कागजात दिखाने के लिये भेज दिया। स्कूटी सवार चौकी प्रभारी रमेश सैनी को कागज दिखाने लगा तथा हेलमेट नहीं होने पर जुर्माने का चालान कटाने लगा। जबकि स्कूटी चालक का साथी हाथ में सिगरेट जलाकर धुंअे के छल्ले उड़ाने लगा। दारोगा रमेश सैनी चालान काटने में व्यस्त थे। जबकि वह युवक बड़ी ही बेशर्मी के साथ दारोगा के सामने ही सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीता रहा। जब चालान कट गया तो सिगरेट पीता हुआ स्कूटी पर बैठकर निकल गया। सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के कानून के उल्लघंन की जानकारी दारोगा को नहीं लग पाई। इस घटना से एक बात तो साफ है कि हरिद्वार के लोगों को ना ही कानून का खौफ है और ना ही उनकी नजर में पुलिस की वर्दी का कोई सम्मान है। जबकि वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग इस बदतमीजी को देख रहे थे। न्यूज127डॉट कॉम से इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि कानून का किस कदर धज्जियां उडाई जाती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *