हरिद्वार पुलिस को नहीं फुर्सत, थानों में विवेचनायें लंबित, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
हरिद्वार पुलिस को एक पल की फुर्सत नहीं है। जबकि पुलिस का बेसिक काम लटका हुआ है। थानों और कोतवाली में दर्ज मुकदमों की विवेचनाये लंबित हो रही है। पीडि़त पुलिस थानों में चक्कर लगा रहे है। जबकि पुलिस कभी वीआईपी डयूटी और कभी स्नान पर्व का सकुशल संपन्न कराने की डयूटी निभा रही है।
हरिद्वार पुलिस करीब एक माह से पूरी तरह से व्यस्त है। अभी हाल ही में निकाय चुनाव संपन्न हुए है। इन चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने में पुलिस ने महती भूमिका अदा की। पुलिस ने दिन रात क्षेत्रों में चेकिंग और गश्त की। इसके अलावा प्रत्याशियों की ओर से दी जाने वाली सूचनाओं पर पुलिस ने काफी भाग दौड़ दी। चुनाव सकुशल संपन्न हो गए तो कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती मिल गई। इसी बीच जनपद में पतंजलि योगपीठ में होने वाले कार्यक्रम, महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा भी पुलिस ने सकुशल संपन्न कराया। इसके अतिरिक्त चुनावी जनसभा के दौरान स्टार प्रचारको के कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा। इन तमाम कार्यो को करने के दौरान हरिद्वार पुलिस को एक पल की भी फुर्सत नहीं मिली। एसएसपी रिधिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस ने सभी कार्य बेहतरी से सकुशल संपन्न कराये। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि करीब एक माह से थानों और कोतवाली में दर्ज मुकदमों की विवेनाओं की तफ्तीश अटक गई। अब पुलिस एक बार फिर से अपनी तमाम विवेचनाओं को जल्दी से निबटाने में जुट गई है। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने निकाय चुनाव में बेहतर कार्य किया है। गत दिनों पुलिस व्यस्त रही। लेकिन पुलिस विवेचनाओं की तफ्तीश भी कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *