एसएसपी सेंथिल अबुदई के भरोसे को बरकरार रखने में कामयाब रही हरिद्वार पुलिस, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार जनपद पुलिस पर पूरा भरोसा जताते हुए उनको काम करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के तबादला करने से ज्यादा पुलिसिंग पर फोकस कराया। पुलिसकर्मियों के पेंच कसते हुए अपराधियों पर सख्ती बरतने के सख्त निर्देश दिए। मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध शराब और खनन माफियाओं के मंसूबों को नाकाम करने के आदेश दिए। हरिद्वार पुलिस ने भी एसएसपी के भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरा जोर लगाया। जनपद में घटित अपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस ने डबल मर्डर जैसे ब्लाइंस केस का खुलासा किया। पुलिस ने स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। कप्तान के विश्वास को बरकरार रखने के लिए जनपद पुलिस ने कोरोना संक्रमण में अपनी जान की परवाह किए बिना हरिद्वार की जनता की मनोभाव से सेवा की। पुलिसकर्मियों के उत्साह को बरकरार रखने के लिए कप्तान ने भी कोरोना संक्रमण से जूझते हुए जनता की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए।
बताते चले कि आईपीएस सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को 3 अगस्त 2019 को हरिद्वार जनपद में दूसरी बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया। इस कार्यकाल से पूर्व 9 अक्टूबर 2015 को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी उनको दी गई थी। इस दौरान वह करीब सात माह तक ही हरिद्वार में एसएसपी रहे। इससे पहले कि वह हरिद्वार जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को समझते उनका तबादला हो गया। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में उनको दूसरे कार्यकाल में खुलकर कार्य करने का मौका मिला। करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में सेंथिल अबुदई कृष्णराज को तमाम विपरीत परिस्थितियों और कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अपनी प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व को दिखाने का अवसर मिला। एसएसपी ने जनपद में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने में कामयाबी पाई। सांप्रदायिक प्रकरणों में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने त्वरित निर्णय लिए। जनपद पुलिस को मुस्तैद रखा और अमन शांति का वातावरण खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए तमाम निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया। पुलिस मुख्यालय से मिले नशा मुक्ति, मादक पदार्थो की तस्करी, भिक्षा नही शिक्षा और वर्तमान में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर पुलिस के जागरूकता अभियान जारी है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से जब हरिद्वार में कार्य करने के अनुभव को लेकर न्यूज127 की टीम ने बात की और तो उन्होंने कोरोना काल को सबसे बड़ी चुनौती बताया। एसएसपी ने बताया कि लाॅक डाउन शुरू होने के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता को संक्रमण से सुरक्षित बचाने की थी। जनता के आवश्यक बस्तुओं को घर तक पहुंचाना था। लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस ने इस कार्य को बखूवी निभाया। जनता से संपर्क स्थापित करते हुए लाॅक डाउन के मकसद को बताया और उनको घर में रहने के लिए प्रेरित किया। हरिद्वार की जनता ने भी सहयोग किया। जिसके चलते लाॅक डाउन पूरी तरह से सफल रह पाया। पुलिस, प्रशासन और जनता तीनों के सहयोग से ही लाॅक डाउन की अवधि में हालत बेहतर रह सके। एसएसपी ने हरिद्वार की जनता को व्यवहार कुशल बताया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार की जनता सहयोगी है। पुलिस का हर वक्त सहयोग करती है। पुलिस के सामने जब भी कोई चुनौती आती है तो जनता का सबसे ज्यादा सहयोग मिलता है। हरिद्वार की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर रखने में हरिद्वार की जनता का सबसे ज्यादा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान पुलिस के सामने कई प्रकार की समस्या थी। जनता को राशन, भोजन और दवाईयां इत्यादि देना होता था। लेकिन जनता ने पुलिस की मदद की और हरिद्वार पुलिस अपने कार्य को ईमानदारी से पूरा कर पाई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *