रोहित हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, छह फरार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। रोहित हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दबिश जारी है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे, बेस बॉल और कार बरामद कर ली गई है। सभी आरोपियों ने प्रॉपटी डीलर प्रमोद चौधरी से आपसी लेनदेन में विवाद के चलते ढाबे पर रोटी खाने आये एक बेकसूर युवक रोहित की हत्या कर दी थी।
छह जनवरी की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे रूड़की दिल्ली नेशनल हाइवे पर पैसिफिक होटल के समीप न्यू लक पंजाबी ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने कृष्णा प्रॉपर्टीज के ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की। वही ढाबे पर रोटी खाने आये एक युवक के साथ भी अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की। होटल मालिक इस्कार पुत्र इलियास निवासी बहेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। जिसकी शिनाख्त रोहित बौढियाल पुत्र तेजराम निवासी मोहनपुरा कोतवाली सिविल लाईन रूड़की के रूप में हुई। पुलिस ने इस्कार की तहरीर पर रोहित की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले करीब दस लोगों को चिंहित किया। जिसमें चार आरोपी अनिल त्यागी उर्फ बबलू त्यागी पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी ताशीपुर कोतवाली मंगलौर, मोनू पुत्र मनमोहन त्यागी, भूषण त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह त्यागी निवासीगण ताशीपुर कोतवाली मंगलौर और परदेशी मोहली पुत्र लक्ष्मण मोहली जो कि बबलू त्यागी का मजदूर बताया है निवासी ग्राम राकूड़ी थाना सरियाहाट जिला दुमका झारखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार जाटव एसआई चित्रगुप्त,अशोक कुमार हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, एसआई प्रेम प्रकाश, एसआई मनोज कुमार, महिला एसआई अंशु चौधरी और कांस्टेबल शामिल रहे।
फरार आरोपियों में शामिल है
रजत पुत्र संजय उर्फ संजू, भूषण त्यागी पुत्र महेंद्र, आर्यन त्यागी पुत्र पप्पू उर्फ सुरेंद्र, रजत पुत्र देवेंद्र कन्हैया पुत्र सुरेंद्र गोस्वामी, परदेशी मोहली पुत्र लक्ष्मण मोहली,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *