VIDEO: शिव भक्त कांवडियों पर हरिद्वार में हुई हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा




योगेश शर्मा.
कांवड मेला में कावंडियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कांवड मेले के अंतिम चरण में अब डाक कांवड का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान कांवडियों पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा है। पुष्प वर्षा होने से कांवडियां भी गदगद नजर आ रहे हैं।

रविवार को डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने कांवडियों को भोजन प्रसाद बांट कर सेवा की। इस दौरान वह कांवड व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बाइक पर सवार होकर सड़कों पर निकले। डीएम ने व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

भारी भरकम कांवड़ एवं गंगाजल लेकर कावड़िया बोल बम के जयकारों के साथ भोले को जल चढ़ाने के लिए चल पड़ा है। शासन प्रशासन भी कांवड़ियों की आवाभगत में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है। धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर कांवड़ियों की सेवा करने में जुटी हुई हैं। हर की पैड़ी पर तिल रखने की जगह शेष नहीं है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *