एसडीएम के वाहन को टक्कर मारने वाले खनन तस्करों के गुर्गे को दबोचा





नवीन चौहान
एसडीएम के वाहन में टक्कर मारने वाले खनन तस्करों के गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा हुआ है। जिसके चलते खनन तस्करों के गुर्गे उनको निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
24 दिसंबर 2022 को दीपक कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी उपजिलाधिकारी कार्यालय काशीपुर ने तहरीर देकर बताया कि 22 दिसंबर 2022 को डीएम के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी अपने वाहन से अवैध खनन की कार्यवाही हेतु कुण्डेश्वरी रोड़ पर जैतपुर स्कूल के पास चैकिंग कर रहे थे। जबकि अवैध खनन माफियाओं के फिल्डर जो एसडीएम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ खनन के वाहन आ रहे थे, एसडीएम अभय प्रताप गाडी से उतर रहे थे तभी एक कार क्रेटा जो वहाँ रूकी थी। उपजिलाधिकारी को टक्कर मारने की नियत से टक्कर मार दी। जिससे उपजिलाधिकारी बाल-बाल बच गये। फिल्डर अपनी क्रेटा कार को लेकर वहाँ से भाग गये। जिसका नम्बर यूके-18-पी-9899 था। आरोपियों ने यह कृत्य जानबुझकर किया। जिससे फिल्डर अपने खनन को गाड़ियों का आसानी से निकाल सकें, फिल्डरों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा कर खनन चैकिंग को बाधित किया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सभी आरोपियों की आयु करीब 20 साल बताई गई है। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को ​दबोचने में सफलता पाई है।

गिरफ्तार आरोपीगण्

1- चालक रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद वर्ष निवासी घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
2- शाहरूख अली पुत्र अफसर अली निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
3- अरबाज पुत्र भुरा निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
4- अरशद पुत्र चन्दा निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *