भारतीय पारंपरिक रंगों से खेलेंगे होली, 17 मार्च को होली मिलन




नवीन चौहान हरिद्वार। उत्तराखंड स्ववित्त पोषित महाविद्यालय समिति के पदाधिकारियों ने होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में होली मिलन समारोह पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
उत्तराखंड स्ववित्त पोषित महाविद्यालय समिति आगामी 17 मार्च की सुबह 11 बजे से तीन बजे तक हरिद्वार रूड़की नेशनल हाईवे पर स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम को भव्य और सौम्य बनाने को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष सुनील सैनी ने कहा कि होली मिलन का पर्व आपसी मनमुटाव को भुलाकर संगठित होने का अवसर हैं। इसीलिए समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उद्देश्य से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। वही सचिव हर्ष सैनी ने होली मिलन कार्यक्रम में होने वाले खर्च के बजट की जानकारी सभी सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता और मितव्यता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उप सचिव दीपक प्रसाद ने आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों की व्यवस्था और अतिथियों के सम्मान को लेकर चर्चा की। उपाध्यक्ष जयंत चौहान ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो। इस दौरान अपने पारंपरिक रंगों का ही प्रयोग हो। ऑडिटर जगदीश विरमानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। समिति के प्रवक्ता पुष्कर नागियान ने कहा कि होली मिलन पर्व में समिति की एकजुटता झलकनी चाहिए। सभी पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। जिसके बाद सभी सदस्यों ने होली मिलन की अग्रिम शुभकामनाए दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *