अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचे बरामद




मेरठ।
क्राइम ब्रांच और थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध बने/अधबने तमंचे एंव अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 50 हजार रूपये के नकद व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है।

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशों के अनुपालन में चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ एवं थाना लिसाडी गेट पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान फौजी मार्किट फैजान गार्डन के सामने खण्डरनुमा मकान में अवैध रूप से संचालित अस्लाह फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुऐ दो अभियुक्त सहित भारी मात्रा में शस्त्र बने/अधबने अस्लाह व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस ने अभियुक्त इलियास व परवेज उपरोक्त से बरामद अवैध तमंचे व शस्त्र फैक्ट्री से सम्बन्धित उपकरण के सम्बन्ध में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि आर्थिक लाभ पाने के लालच में अलग अलग जगहों पर जाकर सामान बेचते है तथा तंमचों को बनाने की सामग्री कच्चा माल उपलब्ध कराने व तैयार माल की खरीद फरोख्त अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर मार्केट में सप्लाई का कार्य करते हैं। यह अवैध अस्लाह फैक्टरी पिछले 2 वर्षों से निरन्तर हम चला रहे थे और आस-पास के जनपदों में अपराधियों को आन-डिमांड अवैध अस्लाह (अलग-अलग बोर) को 2500/- से 3000/- रू में उपलब्ध कराकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

  1. इलियास पुत्र स्व0 हकीमुल्ला निवासी शहजाद कालोनी फतेहउल्लापुर रोड मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  2. परवेज पुत्र मौ0 आजम निवासी ग्राम लड़पुरा किला रोड थाना भावनपुर मेरठ ।

बरामदगी का विवरण
1- 14 चालू तमंचें
2- 09 तमंचे छोटे व बड़े 315 बोर नाजायज (बिना चालू हालत),
3- 01 पोनिया (चालू हालत में)
4- एक रायफल 315 बोर (बिना चालू हालत)
5- अवैध शस्त्र के उपकरणः एक ड्रिल मशीन,एक खैरात मशीन का शिंकजा,32 अधबने हैमर /ट्रैगर, 05 अधबने गुटके बाडी को नाल से जोड़ने वाले, 1 अधबनी नाल लोहा, 07 अदद छोटे बड़े बरमे, 07 अदद छोटी बड़ी रेतिया, 02 अदद डाई लोहा, 12 चूड़ी काटने की टप, 12 रिपिट बनाने की लोहे की छोटी बड़ी राड, 05 अदद छोटी बड़ी छेनी, 02 अदद छेद करने की सुम्भी, 02 अदद छोटे व बड़े पेचकस, 1 निशान बनाने की नुकीली राड लोहा, 04 गुनिया लोहा, 10 पत्ती लोहा व लोहे के स्क्रू करीब 250 ग्राम

अभि0 इलियास व परवेज का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 497/18 धारा 5/25 आयुध अधि0 बनाम इलियास थाना नौचंदी मेरठ।
  2. मु0अ0सं0 409/20 धारा 25/54/59 आयुध अधि0 बनाम इलियास थाना शाहबाद डेयरी दिल्ली।
  3. मु0अ0सं0 266/23 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 बनाम इलियास व परवेज थाना लिसाडी गेट मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  1. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा (प्रभारी अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ)
  2. उ0नि0 नीरज कुमार बघेल थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  3. उ0नि0 सूर्यदीप सिह, चौकी इंचार्ज पिलोकडी, लिसाडी गेट ।
  4. उ0नि0 राहुल कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  5. है0का0 1726 राजू शर्मा अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ ।
  6. है0का0 1654 गुरदीप कुमार अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ ।
  7. का0 1821 कुर्बान चौहान अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ ।
  8. का0 2499 पंकज कुमार अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ ।
  9. का0 2371 संदीप खारी अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ ।
  10. है0का0 702 राजेन्द्र सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  11. है0का0 1622 दानवीर सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  12. है0का0 346 विजय प्रताप सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  13. का0 2390 सिद्धांत थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
  14. का0 2328 नासिर अहमद थाना लिसाडी गेट मेरठ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *