पंचायत चुनाव में प्रत्याशी की छवि और व्यक्तिगत प्रभाव छोड़ रहा वोटरों के मन पर छाप





नवीन चौहान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी का व्यक्तिगत प्रभाव मतदाताओं के मस्तिष्क पर छाप छोड़ रहा है। प्रत्याशी की साफ सुथरी छवि और उसका आचरण मतदाताओं को आकर्षित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता अपनी बिरादगी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रहे है। चुनाव चिंह मिलने के साथ ही चुनाव प्रचार ने भी गति पकड़ ली है। प्रत्याशी डोर टू डोर वोट मांग रहे है।
जमालपुर कलां में जिला पंचायत सदस्य के लिए किस्मत आजमा रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित चौहान को उगता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। लेकिन चुनाव चिन्ह से ज्यादा अमित चौहान उर्फ सोनू की लोकप्रियता वोटरों को प्रभावित कर रही है। अमित चौहान की छवि और मधुर भाषा में ग्रामीणों से बातचीत करने का तरीका मतदाताओं को लुभा रहा है। ग्रामीणों ने भी उनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने से पूर्व अमित चौहान एक जनसेवक के रूप में स्थापित हुए। जनता के दुख तकलीफों में साथ खड़े रहना और उनकी मदद करने का अंदाज निराला है। पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अमित चौहान को सबसे अधिक फायदा अपनी छवि के कारण मिल रहा है। वही दूसरी ओर उनके प्रतिदंद्धी के रूप में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पंकज चौधरी का चुनाव प्रचार रफ्तार नही पकड़ पाया है। उनका प्रचार जमालपुर गांव तक सीमित होकर रह गया है। जबकि बसपा प्रत्याशी के नाम से भी लोग अंजान बने हुए है। ऐसे में क्षेत्र में विकास की उम्मीद करने के लिए अपने नजदीक दिखाई देने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान साफ दिखाई दे रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *