प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रवीण कोश्यारी को किया गया कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित




नवीन चौहान
वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे हैं। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रवीण कोश्यारी एवं एसपीओ दिवाकर थाना श्यामपुर को कोरोना वॉरियर्स चुनकर सम्मानित किया गया।
लॉक डाउन के दौरान इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी द्वारा तकरीबन 2000 यात्री जो विभिन्न होटल धर्मशाला में फंस गए थे उनको स्थानीय लोगों की सहायता से भोजन आदि की व्यवस्था की गई, कोतवाली क्षेत्र में रह रहे निराश्रित साधु-संतों को भी स्थानीय लोगों की सहायता से भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है इसके अतिरिक्त जो प्रवासी मजदूर जनपद में आ रहे हैं उनके लिए 09 रिलीफ कैंप बनाकर उसमें रुकवाया गया और उसके बाद उनको उनके निवास स्थान पर भिजवाया गया, सोशल मीडिया के माध्यम से भिन्न-भिन्न तरीके का संदेश बनाकर स्थानीय लोग लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए लव धाम कल पालन करवाया जा रहा है l
एसपीओ दिवाकर चौहान पुत्र आसाराम चौहान निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर द्वारा दिनांक 24 मार्च से लगातार थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडीघाट से चिड़ियापुर तक रहने वाले गरीब एवं असहाय, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री (लंच पैकेट) लगातार वितरित किए जा रहे हैं एवं उनके द्वारा अपने कुछ साथियों की टीम बनाकर पुलिस प्रशासन का लगातार सहयोग किया जा रहा है एवं एसपीओ के रूप में भी अपनी थाना क्षेत्र में सेवाएं दी जा रही है।
जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रवीण कोश्यारी एवं विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) दिवाकर चौहान पुत्र आसाराम चौहान निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर को CORONA WARRIOR से सम्मानित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *