भगवान परशुराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठित में डिप्टी CM को किया आमंत्रित




Listen to this article

अनीस अहमद.
भगवान परशुराम मंदिर परशुराम खेड़ा, पुरा महादेव में 22 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को भगवान परशुराम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ में जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण पत्र बांटे गए।

यह निमंत्रण पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री केपी मलिक, राज्यमंत्री मंत्री अनूप बाल्मीकी, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक श्रीचंद शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक योगेश धामा, विधायक धर्मेन्द्र भारद्वाज, विधायक देवेन्द्र निम, विधायक सुनील शर्मा आदि माननीयों को दिया गया।

इस दौरान निमंत्रण पत्र देने वालों में मंडलेश्वर देव स्वरूप मुनि महाराज, भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी, प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा, योगेश गोस्वामी, लक्की सैनी, संजीव शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *