आईपीएस कृष्ण कुमार वीके को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी




नवीन चौहान
वरिष्ठ आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार वीके को विजिलेंस विभाग के बाद अब शासन ने अपर सचिव गृह के पद पर नई तैनाती पर भेजा गया है। इससे पूर्व हरिद्वार और उधमसिंह नगर में एसएसपी रहने के दौरान कृष्ण कुमार वीके ने पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। जिसके चलते इन जनपदों की जनता आज भी उनको याद करती है।


साल 2005 बैंच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार वीके बेहद ही सरल व्यक्तित्व के इंसान है। उनकी साफ छवि उनके व्यक्तित्व को निखारती है। जनपद में एसएसपी की कुर्सी पर रहने के दौरान भी उनका पहला फोकस एक साधारण इंसान को न्याय दिलाना रहा। वही दूसरा फोकस पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को दूर कर पुलिस की छवि को सुधारने का रहा। हरिद्वार एसएसपी रहने के दौरान कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त रहने की नसीहत दी। करीब पौने साल हरिद्वार के एसएसपी रहने के दौरान गरीब बच्चों को शिक्षित करने और कई समाज के लिए उपयोगी कार्यो पर बल दिया। जिसके बाद उनका तबादला कुछ माह के लिए एसएसपी उधमसिंह नगर हुआ। तथा बाद में 1 जनवरी 2019 को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति मिलने पर विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी दी गई। विजिलेंस विभाग में डीआईजी रहने के दौरान उन्होंने कई रिश्वतखोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा। तथा तमाम भ्रष्टाचारियों की कुंडली खंगाली और सबूत जुटाए। 27 दिसंबर 2019 को एक बार फिर डीआईजी कृष्ण कुमार वीके को एक नई जिम्मेदारी के तौर पर अपर सचिव गृह बनाकर भेजा गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *