उत्तराखंड में आईपीएस के बड़ी संख्या में हुए तबादले, पढ़िए किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी




नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस में आईपीएस के बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। जिसमें तीन पुलिस महानिरीक्षक के अलावा 10 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार सिन्हा को पी एंड एम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि पुलिस महानिरीक्षक से पी एंड एम का चार्ज लेते हुए साईबर अपराध एवं एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमान से साईबर अपराध एवं एसटीएफ का चार्ज लेते हुए अभियोजन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी है।
पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है।
पीएसी वाहिनी के सेनानायक सुखबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ बनाया है।
हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरू को सेनानायक 46 वी पीएसी वाहिनी का सेनानायक बनाया है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को हल्द्वानी का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
हरिद्वार के यातायात पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को रूद्रप्रयाग का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को अल्मोडा का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को उत्तरकाशी का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
नैनीताल हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह को एसडीआरएफ का सेनानायक बनाया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *