हरिद्वार में आज तीन बजे निकलेगी जूना, अग्नि अखाड़े की पेशवाई, इन रास्तों से गुजरेगी





नवीन चौहान
कुंभ पर्व 2021 में आज 4 अप्रैल को पंच दशनाम जूना अखाड़ा ,श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई ज्वालापुर के पांडेवाला गुघाल रोड से निकलेगी। पेशवाई हरिद्वार के पांडेवाला से इंद्रपुरी तिराहा, खुदाना मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, जामा मस्जिद बाजार, रेल चौकी ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल रेलवे स्टेशन के सामने वाल्मीकि चौक होते हुए मायादेवी प्रांगण से लालतारौ पुल स्थित छावनी में प्रवेश करेगी। पेशवाई में सबसे आगे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज का आशीर्वाद हरिद्वार की जनता को मिलेगा। पेशवाई में हाथी. घोड़े, ऊंट सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे। जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने पेशवाई को सकुशल संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। तमाम पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूरी, एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान सहित कुंभ मेला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के सुरक्षा घेरे में पेशवाई छावनी में प्रवेश करेगी।

श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा तथा अग्नि अखाडे की पेशवाई पाण्डेवाला ज्वालापुर से निकलेगी और जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। इसके साथ ही कुम्भ मेला 2021 विधिवत प्रारम्भ हो जायेगा। पंच परमेश्वर रमता पंच कारोबार,कोठार के साथ साथ सारी व्यवस्थाएं संभाल लेंगे। जूना तथा अग्नि दोनो ही अखाडो द्वारा पेशवाई की जोरदार तैयारियाॅ की जा रही है। जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया जूना अखाड़े की पेशवाई में हजारो नागा सन्यासी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 50 चाॅदी के हौदे जिन पर महामण्डलेश्वर,श्रीमहंत व वरिष्ठ संत विराजमान होंगे। 10बैण्ड, 10घोड़े व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली कलाकारों की टोलियाॅ होगी जिनमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर के भी कलाकार होंगे।

श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया पेशवाई मे सबसे आगे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज का भव्य रथ होगा,उनके पीछे अन्य महामण्डलेश्वर होंगे। जूना अखाड़े के पीछे अग्नि अखाडा दृचलेगा,जिसका नेतृत्व आचार्य महामण्उलेश्वर ब्रहमनिष्ठ स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज करेंगे। इन दोनो के पीछे किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किन्नर अखाड़ा चलेगा। अग्नि अखाड़े के श्रीमहंत साधनानंद महाराज ने बताया उनके अखाड़े की पेशवाई में महामण्डलेश्वर तथा श्रीमहंतो की दस चाॅदी की पालकियाॅ हौंदे होगे। बैण्ड बाजो के अतिरिक्त घोड़े व दर्जनों वाहन होगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *